खेल : टेनिस - फर्नांडीज को हरा गफ चाइना ओपन के तीसरे दौर में
फर्नांडीज को हरा गफ चाइना ओपन के तीसरे दौर में बीजिंग, एजेंसी। फ्रेंच ओपन

फर्नांडीज को हरा गफ चाइना ओपन के तीसरे दौर में बीजिंग, एजेंसी। फ्रेंच ओपन चैंपियन कोको गफ चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। उन्होंने रविवार को यहां कड़े मुकाबले में लेला फर्नांडीज को तीन सेट में हरा दिया। गत चैंपियन गफ ने दूसरा सेट गंवाने के बावजूद फर्नांडीज को 6-4, 4-6, 7-5 से शिकस्त दी। गफ ने दूसरा सेट गंवाने के बाद तीसरे और निर्णायक सेट के 12वें गेम में विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर जीत दर्ज की। गफ इस डब्ल्यूटीए 1000 सीरीज टूर्नामेंट के अगले दौर में 16वें नंबर की खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिच और ऑस्ट्रेलिया की प्रिसकिला होन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी।
इससे पहले इवा लिस ने 10वें नंबर की खिलाड़ी एलेना रायबाकिना को 6-3, 1-6, 6-4 से शिकस्त दी जबकि अमेरिका की मैकार्टनी केसलर ने बारबरा क्रेसिकोवा के 1-6, 7-5, 3-0 के स्कोर पर मुकाबले के बीच से हटने पर अगले दौर में जगह बनाई। महिला टूर्नामेंट के साथ चल रहे एटीपी 500 पुरुष टूर्नामेंट में चौथे वरीय इटली के लोरेंजो मुसेटी ने अनुभवी एड्रियन मनारिनो को दूसरे दौर के मुकाबले में 6-3, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। मुसेटी अगले दौर में लर्नर टिएन से भिड़ेंगे जिन्होंने फ्लावियो कोबोली को 6-3, 6-2 से हराया। आठवें वरीय रूस के दानिल मेदवेदेव ने स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-3, 6-3 से पराजत करके अगले दौर में जगह बनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




