Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCISF Soldier Commits Suicide at Surat Airport with Service Weapon

सीआईएसएफ जवान ने सूरत हवाई अड्डे पर आत्महत्या की

गुजरात के सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ जवान किशन सिंह ने शनिवार को अपने सरकारी हथियार से आत्महत्या कर ली। वह जयपुर का निवासी था और दोपहर में शौचालय में यह घटना हुई। जवान को अस्पताल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
सीआईएसएफ जवान ने सूरत हवाई अड्डे पर आत्महत्या की

सूरत, एजेंसी। गुजरात में सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने अपने सरकारी हथियार से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय सीआईएसएफ जवान किशन सिंह ने दोपहर लगभग दो बजकर दस मिनट पर हवाई अड्डे के शौचालय में आत्महत्या कर ली। डुमस पुलिस थाने के निरीक्षक एनवी भरवाड़ ने बताया कि सिंह जयपुर के रहने वाले थे और सूरत हवाई अड्डे पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि सिंह ने अपने पेट में गोली मार ली। सिंह को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान द्वारा उठाए गए इस कदम का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस सिलसिले में जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें