CISF Forms First All-Women Commando Unit with Rigorous Training in Madhya Pradesh सीआईएसएफ तैयार कर रहा पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCISF Forms First All-Women Commando Unit with Rigorous Training in Madhya Pradesh

सीआईएसएफ तैयार कर रहा पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई

केन्द्रीय सुरक्षा औद्योगिक बल (सीआईएसएफ) अपनी पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई का गठन कर रहा है। मध्य प्रदेश के बरवाहा में 30 महिलाओं का पहला बैच 8 सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। ये महिला कमांडो उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Aug 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
सीआईएसएफ तैयार कर रहा पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केन्द्रीय सुरक्षा औद्योगिक बल (सीआईएसएफ) द्वारा अपनी पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई का गठन किया जा रहा है। इसके लिए मध्य प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में महिला कमांडो को 8 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन महिला कमांडो को उच्च सुरक्षा वाले प्रतिष्ठानों और संयंत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) व स्पेशल टॉस्क फोर्स की ड्यूटी के लिए तैयार किया जा रहा है। सीआईएसएफ प्रवक्ता सरोज भूपेन्द्र ने बताया कि बल में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में पहली महिला कमांडो इकाई बनाई जा रही है।

इसमें प्रशिक्षित की जा रही महिला कमांडो को शारीरिक और हथियार प्रशिक्षण, तनाव में लाइव-फायर अभ्यास कराया जा रहा है। इसके साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण में सहनशक्ति बढ़ाने के लिए दौड़, बाधा दौड़, रैपलिंग, फिसलन, जंगलों में जीवित रहने के अभ्यास और प्रतिकूल परिस्थितियों में निर्णय लेने एवं टीम वर्क का परीक्षण करने के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 महिलाओं का पहला बैच (जो वर्तमान में विभिन्न हवाईअड्डों पर तैनात है) बीते 11 अगस्त से 4 अक्तूबर तक प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इसके बाद 6 अक्तूबर से 29 नवंबर तक दूसरा बैच प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। प्रारंभिक चरण में, विभिन्न विमानन सुरक्षा समूहों (एएसजी) और संवेदनशील सीआईएसएफ इकाइयों की कम से कम 100 महिलाएं इस कार्यक्रम को पूरा करेंगी। प्रशिक्षण के बाद उन्हें मुख्य रूप से हवाईअड्डों और अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर तैनात किया जाएगा। महिलाओं की भर्ती भी बढ़ा रहा बल गृह मंत्रालय की ओर से बल में 10 फीसदी के दिए गए लक्ष्य को पाने के लिए सीआईएसएफ महिलाओं की भर्ती भी बढ़ा रहा है। वर्तमान में सीआईएसएफ में 12,491 (8 फीसदी) महिलाएं हैं। 2026 में 2400 महिलाओं की भर्ती की जाएगी। आने वाले वर्षों में महिलाओं की भर्ती की संख्या को इस प्रकार रखा जाएगा कि बल में महिलाओं की संख्या कम से कम 10 फीसदी बनी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।