ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसीआईएससी ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पास अंक घटाए

सीआईएससी ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पास अंक घटाए

भारतीय स्कूल प्रमाणन परिषद (सीआईएससीई) ने आईसीएसई बोर्ड यानी कक्षा 10 और आईएससी बोर्ड यानी कक्षा 12 के लिए पास अंकों को कम कर दिया है। अब कक्षा 10 में 33 फीसदी और कक्षा 12 में 35 फीसदी अंक प्राप्त...

सीआईएससी ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पास अंक घटाए
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 28 Nov 2017 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्कूल प्रमाणन परिषद (सीआईएससीई) ने आईसीएसई बोर्ड यानी कक्षा 10 और आईएससी बोर्ड यानी कक्षा 12 के लिए पास अंकों को कम कर दिया है। अब कक्षा 10 में 33 और कक्षा 12 में 35 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को उत्तीर्ण माना जाएगा। सीआईएससीई ने एक अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी है। सीआईएससीई की ओर से इससे संबद्ध सभी स्कूलों के प्रमुखों को भेजे गए आधिकारिक संदेश में कहा गया है कि इंटर बोर्ड वर्किंग ग्रुप ने सुझाव दिया था कि देश के सभी बोर्ड के पास प्रतिशत एक समान होने चाहिए। इस सुझाव के मद्देनजर काउंसिल ने 10वीं और 12वीं के पास प्रतिशत को घटाने का निर्णय लिया है।

निर्णय 2019 से लागू होगा : सीआईएससीई के स्कूलों में पास प्रतिशत का यह बदलाव 2019 से शुरू होने वाले सत्र में लागू होगा। सीआईएससीई के स्कूलों में पहले कक्षा 10 में 35 फीसदी और कक्षा 12 में 40 फीसदी अंक लाने वालों को ही उत्तीर्ण माना जाता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें