जुबीन मामले की जांच में शामिल लोगों को भारत आने का नोटिस
असम के गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए सीआईडी ने सिंगापुर में रहने वाले लोगों को भारत आने का नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों से सहयोग की अपील की है। इस मामले की निगरानी के...

गुवाहाटी,एजेंसी। असम के गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच में शामिल लोगों को सिंगापुर से छह अक्तूबर तक भारत आने के लिए सीआईडी ने नोटिस भेजा है। साथ ही मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से जांच में सहयोगी करने की अपील भी की है। असम के मुख्यमंत्री ने असमवासियों से अपील की कि वे सिंगापुर में रहने वाले अपने बच्चों या संबंधियों पर दबाव डालें ताकि वे जांच में उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि इस मामले की निगरानी के लिए गुवाहाटी हाईकोर्ट के जस्टिस सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है।
वहीं, काजीरंगा नेशनल पार्क में एक मादा हथिनी का जन्म हुआ है। जिसका नाम गायक जुबीन गर्ग के प्रसिद्ध गीत 'मायाबिनी' के नाम पर रखा गया। राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बताया कि मां 'कुवारी' ने एक स्वस्थ मादा बच्ची को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि नवजात हथिनी को 'मायाबिनी' नाम दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




