CID Notices for Investigation in Assamese Singer Zubeen Garg s Death New Elephant Calf Named After Him जुबीन मामले की जांच में शामिल लोगों को भारत आने का नोटिस, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCID Notices for Investigation in Assamese Singer Zubeen Garg s Death New Elephant Calf Named After Him

जुबीन मामले की जांच में शामिल लोगों को भारत आने का नोटिस

असम के गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए सीआईडी ने सिंगापुर में रहने वाले लोगों को भारत आने का नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों से सहयोग की अपील की है। इस मामले की निगरानी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 Oct 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
जुबीन मामले की जांच में शामिल लोगों को भारत आने का नोटिस

गुवाहाटी,एजेंसी। असम के गायक जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच में शामिल लोगों को सिंगापुर से छह अक्तूबर तक भारत आने के लिए सीआईडी ने नोटिस भेजा है। साथ ही मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से जांच में सहयोगी करने की अपील भी की है। असम के मुख्यमंत्री ने असमवासियों से अपील की कि वे सिंगापुर में रहने वाले अपने बच्चों या संबंधियों पर दबाव डालें ताकि वे जांच में उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि इस मामले की निगरानी के लिए गुवाहाटी हाईकोर्ट के जस्टिस सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है।

वहीं, काजीरंगा नेशनल पार्क में एक मादा हथिनी का जन्म हुआ है। जिसका नाम गायक जुबीन गर्ग के प्रसिद्ध गीत 'मायाबिनी' के नाम पर रखा गया। राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बताया कि मां 'कुवारी' ने एक स्वस्थ मादा बच्ची को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि नवजात हथिनी को 'मायाबिनी' नाम दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।