Christian Michel James Denied Bail in Augusta Westland VIP Helicopter Case Due to Lack of Valid Documents जमानत बॉन्ड स्वेच्छा से नहीं जमा किया : जेम्स, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsChristian Michel James Denied Bail in Augusta Westland VIP Helicopter Case Due to Lack of Valid Documents

जमानत बॉन्ड स्वेच्छा से नहीं जमा किया : जेम्स

अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने अदालत को बताया कि उसके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं है। उसने जमानत बॉन्ड नहीं भरा क्योंकि उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Sep 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
जमानत बॉन्ड स्वेच्छा से नहीं जमा किया : जेम्स

अगुस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल जेम्स ने दिल्ली की एक अदालत को शुक्रवार को बताया कि उसने स्वेच्छा से जमानत बॉन्ड नहीं भरा, क्योंकि उसके पास भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं है। विशेष जज संजय जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से जेम्स को 18 फरवरी को जमानत दिए जाने के आलोक में उससे इस संबंध में पूछा था। अदालत ने कहा कि आरोपी ने कहा कि वह स्वेच्छा से बॉन्ड नहीं भर रहा है, क्योंकि उसके पास रिहाई के बाद भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं है।

आरोपी ने बताया कि वह जेल से रिहाई के बाद भारत में रहने के लिए दस्तावेजों की व्यवस्था करने की प्रक्रिया में है। उसने कहा कि जेम्स ने बताया कि पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए उसका आवेदन अभी भी प्रक्रियाधीन है और वह अधिकारियों से नियमित ताजा जानकारी मांग रहा है। अदालत ने कहा कि जेम्स ने एक अन्य आवेदन दायर कर सीबीआई के अभियोजक से अनुरोध किया है कि तिहाड़ जेल से निकलकर कानूनी रूप से दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति देने के लिए उसे दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।