किडनी बेचकर लिया फोन, अब हो गए विकलांग
- चीनी व्यक्ति वांग ने 2011 में आईफोन 4 और आईपैड 2 खरीदने के लिए

बीजिंग, एजेंसी। चीन में एक युवक को किडनी बेचकर आईफोन खरीदना महंगा पड़ गया। वह युवक अब पूरी तरह से दिव्यांग हो गया है। वांग की बची हुई किडनी भी अन्य कारणों के चलते संक्रमित हो गई। वह डायलिसिस पर चल रहे हैं। चीन के एक गरीब परिवार से आने वाले वांग शांगकुन ने 2011 में आईफोन 4 और आईपैड 2 खरीदने के लिए अपनी एक किडनी लगभग 2.5 लाख रुपये में बेच दी थी। एक अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई। हालांकि ऑपरेशन के बाद कोई देखभाल नहीं की गई। वांग ने पैसे लिए और गर्व से अपने नए एप्पल गैजेट्स को हाथ में लेकर घर लौट आए।
हालांकि, उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। कुछ ही महीनों में उनकी बची हुई किडनी भी संक्रमित हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी के दौरान अस्वच्छ परिस्थितियों के कारण बैक्टीरिया फैल गए थे। वांग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच से पता चला कि उनकी किडनी की कार्यक्षमता घटकर मात्र 25% रह गई थी। अब 31 साल के वांग पूरी तरह से दिव्यांग हो चुके हैं और जीने के लिए डायलिसिस मशीन पर निर्भर हैं। उन्होंने 2011 की भयावह रात को याद करते हुए कहा बताया कि वह एक ऑनलाइन चैट में एक अंग तस्कर के संदेश के झांसे में आ गए। तस्कर ने वादा किया था कि एक किडनी बेचो और लाखों रुपये मिलेंगे। मुझे लगा एक किडनी से काम चल जाएगा इसलिए मैं मान गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




