चलते-चलते - दुनिया अतरंगी
चिली की एक फूड कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को गलती से उसकी सैलरी का 300 गुना पैसा मिला। कंपनी ने चोरी का मामला दर्ज किया, लेकिन अदालत ने फैसला सुनाया कि यह गलती से हुआ अनधिकृत भुगतान था। दूसरी ओर,...

सैलेरी में क्रेडिट हुए 300 गुना पैसे सैंटियागो, एजेंसी। चिली की एक फूड कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति को गलती से उसकी सैलरी का 300 गुना पैसा मिल गया। दरअसल, उसे हर महीने करीब 386 पाउंड (लगभग 46,000 रुपए) मिलते थे, लेकिन कंपनी की गलती से उसके खाते में 1,27,000 पाउंड (लगभग 1.5 करोड़ रुपए) जमा हो गए। पैसे वापस न करने पर कंपनी ने उस पर चोरी का केस दर्ज कर दिया। करीब तीन साल चली कानूनी लड़ाई के बाद अदालत ने फैसला सुनाया कि यह चोरी नहीं थी, बल्कि गलती से हुआ अनधिकृत भुगतान था, यानी व्यक्ति पैसा अपने पास रख सकता है।
भूत पकड़ो और 4 लाख रुपये पाओ लास वेगास, एजेंसी। अमेरिका में एक होटल ने हैलोवीन पर एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू की है। होटल का दावा है कि वहां भूत हैं और जो भी व्यक्ति दो रातें वहां बिताकर किसी भूत की मौजूदगी साबित करेगा, उसे 5,000 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) इनाम मिलेगा। 1941 में खुले इस होटल का इतिहास माफिया, रहस्यमयी घटनाओं और अजीब आवाज़ों से जुड़ा है। अब होटल इन कहानियों की सच्चाई जानने के लिए आम लोगों को आमंत्रित कर रहा है। चटकारे लेकर पीते बदबूदार सूप बीजिंग, एजेंसी। चीन की पारंपरिक डिश डौझी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह फर्मेंटेड मूंग बीन से बना सूप अपनी तेज बदबू और खट्टे स्वाद के लिए जानी जाती है। बीजिंग के स्ट्रीट फूड से लेकर महंगे रेस्टोरेंट्स तक सर्व होने वाला यह सूप विदेशी पर्यटकों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं। डौझी, नूडल्स बनाने की प्रक्रिया का बायप्रोडक्ट है और इसमें प्रोबायोटिक गुण होते हैं। हालांकि 70 फीसदी चीनी युवा इसे पसंद नहीं करते, लेकिन वहां के लोग इसे सांस्कृतिक पहचान मानते हैं। यह डिश 120-240 रुपये में उपलब्ध है और अब ग्लोबल हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




