ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीबाल्टी में गिरकर दो साल के मासूम की मौत

बाल्टी में गिरकर दो साल के मासूम की मौत

नई दिल्ली कार्यालय संवाददाता

बाल्टी में गिरकर दो साल के मासूम की मौत
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 12 Dec 2017 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार इलाके में मंगलवार दोपहर पानी से भरी बाल्टी में डूबकर दो साल के बच्चे आदित्य की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के विरोध के बावजूद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, 25 साल का किशन पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। वह पत्नी बिंदू के साथ वजीरपुर गांव में रहता है। बिंदू आसपास के घरों में झाड़ू-पोछा करती है। मंगलवार दोपहर पड़ोस में किसी की मौत हो गई थी। किशन के पास बेटे को सोता छोड़कर बिंदू पड़ोसी के घर शोक प्रकट करने चली गई। कुछ देर बाद किशन भी सो गया। इसी बीच आदित्य जग गया और खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी की तरफ चला गया। झांकते समय बच्चा बाल्टी में गिर गया।

करीब तीन बजे बिंदू घर लौटी तो उसने बच्चे को खोजना शुरू किया। दंपति जब बाथरूम की तरफ आया तो देखा कि बच्चा औंधे मुंह बाल्टी में पड़ा है। परिजन उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई। आदित्य किशन और बिंदू की इकलौती संतान था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें