ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीविदेशी मुद्रा का लालच देकर युवक से दो लाख की ठगी

विदेशी मुद्रा का लालच देकर युवक से दो लाख की ठगी

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में विदेशी मुद्रा का...

विदेशी मुद्रा का लालच देकर युवक से दो लाख की ठगी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 02 Aug 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी में विदेशी मुद्रा का लालच देकर एक युवक से दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में एक महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित 22 वर्षीय रिंकू गाजियाबाद के लोनी में रहते हैं। वह टैक्सी चलाते हैं। रिंकू एक सप्ताह पहले नोएडा के सेक्टर-37 में सवारी का इंतजार कर रहे थे। तभी एक युवक उनके पास पहुंचा और विदेशी मुद्रा (दिरहम) दिखाते हुए कहा कि क्या यह नोट यहां चलेगा? युवक ने अपना नाम राजू बताते हुए कहा कि यह नोट रख लो। यदि चल जाए तो मेरे पास ऐसे कई नोट हैं। उसने अपना नंबर भी दिया। कुछ दिन बाद रिंकू ने उस नोट को बदला तो उसे 900 रुपये मिले। इसके बाद रिंकू ने फोन कर राजू को इसकी जानकारी दी। राजू ने कहा कि उसके पास छह गड्डी है, जिसके साढ़े पांच लाख रुपये मिलेंगे। लेकिन, वह सिर्फ दो लाख रुपये चाहता है। रिंकू लालच में आ गया। शनिवार को रिंकू दो लाख रुपये लेकर गोकुलपुरी पहुंचा, जहां राजू एक महिला और अपने दोस्त विकास के साथ मौजूद था। तीनों ने रिंकू से दो लाख रुपये ले दिए और विदेशी मुद्रा बताते हुए अपना बैग थमा दिया। आरोपियों के जाने के बाद रिंकू ने देखा तो उसमें कागज की रद्दी थी। पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें