Celebrating 150 Years of National Song Vande Mataram Across India वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशव्यापी कार्यक्रम करेगी सरकार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCelebrating 150 Years of National Song Vande Mataram Across India

वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशव्यापी कार्यक्रम करेगी सरकार

नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के कई आयोजनों को मंजूरी दी गई। इस उत्सव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Oct 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशव्यापी कार्यक्रम करेगी सरकार

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का देश भर में जश्न मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इससे जुड़े कई आयोजनों को मंजूरी दी गई। वैष्णव ने बताया कि इस साल राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। सरकार ने इसे उत्सव की तरह मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इसका मकसद छात्रों, विशेशकर युवाओं को इतिहास के साथ जोड़ने के लिए इस गीत की मूल भावना को जन जन तक पहुंचाना है। इसके तहत देश भर में कई आयोजन किए जाएंगे।

राष्ट्र प्रेम के प्रतीक इस गीत की रचना बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने 1875 में की थी और आगामी सात नवंबर 2025 को गीत के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस गीत को 24 जनवरी 1950 को संविधान सभा ने राष्ट्रीय गीत घोषित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।