ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसीबीएसई की कॉपियों में मिल रही गड़बड़ी

सीबीएसई की कॉपियों में मिल रही गड़बड़ी

नई दिल्ली। सीबीएसई के नतीजों में इस बार काफी गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं। सोनाली नाम की छात्रा को 12वीं क्लास में उसे गणित में सिर्फ 68 नंबर मिले थे जबकि सोनाली ने अर्थशास्त्र में 99, अकाउंटेन्सी...

सीबीएसई की कॉपियों में मिल रही गड़बड़ी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 18 Jun 2017 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। सीबीएसई के नतीजों में इस बार काफी गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं। सोनाली नाम की छात्रा को 12वीं क्लास में उसे गणित में सिर्फ 68 नंबर मिले थे जबकि सोनाली ने अर्थशास्त्र में 99, अकाउंटेन्सी में 95 और बिजनेस स्टडीज में 96 नंबर हासिल किए थे। सोनाली ने वैरिफिकेशन के लिए सीबीएसई का रुख किया था उनके गणित के नंबर 68 के बजाय 95 हो गए। इसी तरह कई छात्रों के वेरिफिकेशन में नंबर बढ़े हैं। बड़ी तादाद में सामने आ रहे ऐसे मामले सीबीएसई के नतीजों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सीबीएसई में अभी केवल वेरिफिकेशन की ही सुविधा देता है, जबकि दोबारा जांच की प्रक्रिया कोर्ट के आदेश के बाद ही मिलती है। देश के 200 प्रमुख प्राइवेट स्कूलों के संगठन नैशनल प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के चेयरपर्सन अशोक पांडे ने कहा कि सीबीएसई देश का प्रीमियर स्कूल एजुकेशन बोर्ड है। इसे पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कदम उठाने चाहिए। इस बार सीबीएसई ने 12वीं क्लास के नतीजे 29 मई को घोषित किए थे। सीबीएसई ने इस बार अपने नतीजे देरी से घोषित किए थे। रिजल्ट मेरी देरी की वजह सीबीएसई का मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म करने का फैलसा भी था जिस पर बाद में कोर्ट ने रोक लगा दी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें