ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसीबीएसई ने आईसीटी पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन

सीबीएसई ने आईसीटी पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों से आईसीटी (इंफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं। शिक्षकों की ओर से...

सीबीएसई ने आईसीटी पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 29 Jul 2017 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी संबद्ध स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों से आईसीटी (इंफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं। शिक्षकों की ओर से विवरण 31 अगस्त तक भेजने है। आईसीटी पुरस्कार शिक्षकों को तकनीक आधारित शिक्षण के जरिये प्रभावी और नवाचार शिक्षण के लिये दिया जाता है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से विभिन्न राज्यों के शिक्षकें के लिए 87 पुरस्कार निश्चित किये गये हैं। इस पुरस्कार के लिये राजकीय स्कूल, जवाहर नवोदय स्कूल, तिब्बती स्कूल, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, रक्षा मंत्रालय के संचालित स्कूल, राज्य बोर्ड से संबद्ध सरकारी स्कूल, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के संबद्ध स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को चयनित किया जाता है। पुरस्कार वितरण और चयन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद की होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें