बैंक धोखाधड़ी में फरार मुनव्वर कुवैत से भारत लाया गया
सीबीआई ने मुनव्वर खान को कुवैत से भारत लाने में सफलता पाई है। मुनव्वर पर बैंक ऑफ बड़ौदा से धोखाधड़ी के आरोप हैं। सीबीआई ने 2011 में उसके खिलाफ केस दर्ज किया था और 2022 में इंटरपोल से रेड नोटिस जारी...

सीबीआई को मुनव्वर खान को विदेश से वापस लाने में बड़ी सफलता मिली है। सीबीआई ने इंटरपोल की मदद से लंबे समय से फरार चल रहे मुनव्वर खान को कुवैत से भारत लाने में बड़ी सफलता हासिल की है। मुनव्वर खान पर बैंक ऑफ बड़ौदा से धोखाधड़ी करने और जालसाजी समेत कई गंभीर आरोप हैं। सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (आईपीसीयू) को भारतीय विदेश मंत्रालय और कुवैत पुलिस के सहयोग से मुनव्वर खान को गुरुवार (11 सितंबर 2025) को हैदराबाद एयरपोर्ट लाने में बड़ी सफलता मिली। हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही सीबीआई की टीम ने मुनव्वर खान की कस्टडी ले ली।
मुनव्वर पर सीबीआई ने किया था केस केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक मुनव्वर खान के खिलाफ 2011 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था। उस पर आरोप है कि उसने साजिश रचकर बैंक ऑफ बड़ौदा को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया और फिर कुवैत भाग गया। इसके बाद उसे कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। सीबीआई ने 2022 में इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी करवाया था। इसी नोटिस की मदद से उसे कुवैत में ट्रैक किया गया और गिरफ्तार किया गया। अब तक 130 से अधिक वांछित अपराधी लाए गए इंटरपोल की ओर से जारी रेड नोटिस विश्व भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को वांछित अपराधियों का पता लगाने के लिए जारी किया जाता है। सीबीआई भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है। पिछले कुछ सालों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 130 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




