ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीशिकंजाः कारपोरेशन बैंक से धोखाधड़ी मामले में 10 जगहों पर CBI का छापा, 3 मामले दर्ज

शिकंजाः कारपोरेशन बैंक से धोखाधड़ी मामले में 10 जगहों पर CBI का छापा, 3 मामले दर्ज

कॉरपोरेशन बैंक दिल्ली शाखा में हुई 27 करोड़ रुपये की जालसाजी के मामले में सीबीआई ने अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं। इस सिलसिले में दिल्ली तथा एनसीआर में छापेमारी की गई। इनमें बैंक के दो पूर्व मुख्य...

शिकंजाः कारपोरेशन बैंक से धोखाधड़ी मामले में 10 जगहों पर CBI का छापा, 3 मामले दर्ज
प्रमुख संवाददाता,नई दिल्ली Fri, 02 Jun 2017 09:34 AM
ऐप पर पढ़ें

कॉरपोरेशन बैंक दिल्ली शाखा में हुई 27 करोड़ रुपये की जालसाजी के मामले में सीबीआई ने अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं। इस सिलसिले में दिल्ली तथा एनसीआर में छापेमारी की गई। इनमें बैंक के दो पूर्व मुख्य प्रबंधक भी शामिल हैं। बैंक अधिकारियों ने निजी कंपनियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों पर ऋण मुहैया कराया था।


सूत्रों का कहना है कि करोड़ों रुपये की इस जालसाजी में बैंक अधिकारियों के अलावा अलग-अलग फर्म के निदेशक, प्रोपराइटर, बिचौलिये तथा एक अधिवक्ता शामिल हैं। पहली  प्राथमिकी में जिन लोगों को नामजद किया गया है उनमें कॉरपोरेशन बैंक (दक्षिण दिल्ली) के पूर्व मुख्य प्रबंधक पवन आर्य, सुकांता चंद्रा राउत पूर्व मुख्य प्रबंधक व शाखा प्रबंधक कॉरपोरशन बैंक (वसंत विहार नई दिल्ली), राजकुमार कर्णवाल निदेशक तथा मनीष कुमार कर्णवाल निदेशक मैसर्स लांसर हेल्थकेयर प्रा.लि. एस के वर्मा निजी व्यक्ति चक्रधर मुदुली निजी व्यक्ति, अधिवक्ता संदीप शर्मा तथा मैसर्स सोलोमन कंस्लटिंग प्रा.लि. तथा अन्य है।

दूसरी प्राथमिकी में कॉरपोरेशन बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक पवन आर्य तथा सुकांता चंद्रा राउत पूर्व मुख्य प्रबंधक के अलावा मैसर्स मनीष कुमार एंड कं.दिल्ली के प्रोपराइटर मनीष कुमार, एसके वर्मा निजी व्यक्ति, चक्रधर मुदुली, अधिवक्ता संदीप शर्मा तथा मैसर्स सोलोमन कंस्लटिंग प्रा.लि. तथा अन्य है। जबकि तीसरी प्राथमिकी में दोनों बैंक अधिकारियों के अलावा राजकुमार कर्णवाल प्रोपराइटर मैसर्स आरएस डिस्ट्रीब्यूटर दिल्ली, एसके वर्मा, चक्रधर मुदुली, अधिवक्ता संदीप शर्मा तथा मैसर्स सोलोमन कंस्ल्टिंग प्रा.लि.तथा अन्य है। 

सीबीआई का कहना है कि तीनों मामलों में आरोपियों ने नौ-नौ करोड़ रुपये की जालसाजी फर्जी दस्तावेजों के जरिये की। तीनों प्राथमिकी में आरोपियों के खिलाफ साजिश रच कर जालसाजी करना, फर्जी दस्तावेज तैयार करने तथा भ्रष्टाचार की धाराओं का इस्तेमाल किया गया है।

दिल्ली तथा एनसीआर में छापेमारी
सीबीआई का कहना है कि पूर्व बैंक अधिकारियों, कंपनी निदेशक , अधिवक्ता तथा बिचौलियों के दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा आवास व कार्यालय सहित दस स्थानों पर छापेमारी की गई। शाम तक चली छापेमारी में आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गए हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें