ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीराजकोट की कंपनी और निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज

राजकोट की कंपनी और निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज

-सीबीआई ने बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में यह मामला दर्ज किया -सीबीआई ने...

राजकोट की कंपनी और निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 29 Nov 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

-सीबीआई ने बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में यह मामला दर्ज किया

-सीबीआई ने आरोपियों के कार्यालयों और आवासीय परिसरों की तलाशी ली

नई दिल्ली। एजेंसी

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कथित रूप से 44.64 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में राजकोट की कंपनी मंदीप इंडस्ट्रीज और उसके निदेशकों तथा भागीदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने कंपनी के अलावा, इसके निदेशकों और भागीदारों आशीष बी तलाविया, किशोरभाई एच वैष्णवी, श्री रामजीभाई एच गजेरा, कल्पेश प्रवीणभाई तलाविया, भावेश एम तलाविया और अज्ञात लोक सेवकों तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया,‘यह आरोप लगाया गया था कि 2014 से 2020 की अवधि के दौरान साजिश के तहत आरोपियों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 47.30 करोड़ रुपये (लगभग) की राशि के नगद ऋण और सावधि ऋण सहित विभिन्न क्रेडिट सुविधाओं की मंजूरी हासिल की।

उन्होंने कहा कि ब्याज और किस्तों के भुगतान रुकने के कारण खाते को 15 जनवरी 2020 को गैर-निष्पादित संपत्ति घोषित किया गया था। इससे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को करीब 44.64 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। जोशी ने बताया कि हाल में मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई ने गुजरात के उपलेटा और राजकोट में आरोपियों के कार्यालयों और आवासीय परिसरों सहित सात स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें