ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीममता को बाहरी बताने में केएलओ प्रमुख पर यूएपीए के तहत केस दर्ज

ममता को बाहरी बताने में केएलओ प्रमुख पर यूएपीए के तहत केस दर्ज

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कथित रूप से बाहरी बताने व...

ममता को बाहरी बताने में केएलओ प्रमुख पर यूएपीए के तहत केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 26 Jul 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कथित रूप से बाहरी बताने व राज्य सरकार को विदेशी सरकारों का केंद्र कहने वाले आतंकवादी समूह केएलओ के प्रमुख जीवन सिंह उर्फ तामिर दास के खिलाफ कठोर गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य के विशेष कार्यबल ने इन टिप्पणियों के लिए सिंह पर यूएपीए के अलावा राजद्रोह का आरोप भी लगाया है। सिंह का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कथित वीडियो में कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) के प्रमुख सिंह को केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के उस बयान का समर्थन करते हुए सुना गया था, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों को मिलाकर एक अलग राज्य बनाने की मांग की थी। एसटीएफ के अधिकारी ने कहा, हमने उस वीडियो के संबंध में जीवन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें वह यह सब बातें कहता हुआ सुनाई दे रहा है। हम वीडियो के स्रोत का पता लगाने के प्रयास कर रहे हैं। मामले की जांच जारी है। (एजेंसी)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें