Carlos Alcaraz Proves Dominance at US Open Secures 2nd Title Against Yannick Sinner खेल : टेनिस - अल्काराज ने फिर साबित की बादशाह, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCarlos Alcaraz Proves Dominance at US Open Secures 2nd Title Against Yannick Sinner

खेल : टेनिस - अल्काराज ने फिर साबित की बादशाह

अल्काराज ने फिर साबित की बादशाह यूएस ओपन 06 ग्रैंड स्लैम खिताब

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 Sep 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
खेल : टेनिस - अल्काराज ने फिर साबित की बादशाह

अल्काराज ने फिर साबित की बादशाह यूएस ओपन 06 ग्रैंड स्लैम खिताब अब तक जीत चुके स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस 07 साल के अपने प्रोफेशनल करियर में अब तक 23 खिताब हासिल किए 70 करोड़ रुपये से ज्यादा इस साल दो ग्रैंड स्लैम खिताब से अल्काराज को मिले 60 करोड़ रुपये के करीब दो ग्रैंड स्लैम खिताब से यानिक सिनेर ने इस साल जीते विम्बलडन की हार के बाद ही मैंने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। मैंने उस मैच को देखा और अपने कोच के साथ मिलकर अपनी गलतियों पर काम किया। मुझे खुशी है कि मैं यहां ट्रॉफी जीतने में सफल रहा।

-कार्लोस अल्काराज मैं उन्हें पूरा श्रेय देता हूं क्योंकि उन्होंने मेरी तुलना में परिस्थितियों से बेहतर सामंजस्य बिठाया। उन्होंने महत्वपूर्ण अवसरों पर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और जब जरूरत थी तब अंक हासिल किए। -यानिक सिनेर न्यूयॉर्क, एजेंसी। कार्लोस अल्काराज ने एक बार फिर यूएस ओपन के साथ ही दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनेर पर भी अपनी बादशाहत साबित कर दी। अल्काराज ने रविवार रात साल फाइनल में 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत के साथ अपना दूसरा यूएस ओपन खिताब जीत लिया। वह तीन साल पहले 2022 में कैस्पर रूड को हराकर यहां पहली बार चैंपियन बने थे। शीर्ष पर पहुंचे : स्पेन के 22 साल के के चौथे और आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में इस खिताब जीत के साथ ही विश्व में नंबर एक रैंकिंग भी हासिल कर ली। दो घंटे 42 मिनट की इस जीत के साथ ही उन्होंने इटली के 24 साल के सिनेर के खिलाफ अपना रिकॉर्ड भी 10-5 कर लिया। इससे भी सिनेर पर उनका वर्चस्व साबित होता है। ये दोनों खिलाड़ी टेनिस के इतिहास में एक ही सत्र में लगातार तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल में एक दूसरे का सामना करने वाले पहले दो पुरुष खिलाड़ी हैं। अल्काराज ने गत चैंपियन पर अपनी श्रेष्ठता फिर स्थापित करके एटीपी रैंकिंग में सिनेर को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। सत्र का पांचवां फाइनल : यह इस सत्र में दोनों के बीच खेला गया पांचवां फाइनल मुकाबला था जिनमें से चार में अल्काराज भारी पड़े। इनमें से तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल थे जिनमें से दो में अल्काराज चैंपियन बने। उन्होंने इनमें से दो खिताब हार्ड कोर्ट और दो क्ले कोर्ट पर जीते जबकि सिनेर को विम्बलडन की घास पर सफलता हासिल हुई थी। अब अल्काराज का रिकॉर्ड ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में 6-4 और यूएस ओपन में 2-1 हो गया है। साथ ही अल्काराज का यह कुल छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है। ट्रंप के कारण देर हुई : मैच की शुरुआत लगभग आधे घंटे देर से हुई जबकि हजारों प्रशंसक आर्थर ऐश स्टेडियम के बाहर फंसे रहे। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा से गुजरना पड़ा क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैच देखने के लिए प्रायोजक के सुइट में बैठे थे। अल्काराज ने पहला सेट जीतकर अच्छी शुरुआत की। फिर सिनेर के दूसरे सेट में वापसी करके स्कोर बराबर करने से मैच के रोमांचक होने की उम्मीद थी लेकिन अल्काराज ने मुकाबला एकतरफा करते हुए अगले दो सेट में सिनेर को कोई मौका नहीं दिया। अल्काराज ने दोगुने विनर्स (42-21) के साथ मैच समाप्त किया जिससे मैच में उनके दबदबे का पता चलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।