Car Accident in Ujjain Inspector Dies Two Missing After Plunge into Shipra River उज्जैन : कार हादसे में इंस्पेक्टर की मौत, दो लापता, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsCar Accident in Ujjain Inspector Dies Two Missing After Plunge into Shipra River

उज्जैन : कार हादसे में इंस्पेक्टर की मौत, दो लापता

मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक कार शिप्रा नदी में गिर गई, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। यह हादसा तब हुआ जब इंस्पेक्टर अशोक शर्मा लापता महिला के मामले की जांच कर रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 Sep 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
उज्जैन : कार हादसे में इंस्पेक्टर की मौत, दो लापता

उज्जैन, एजेंसी। मध्यप्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई। इस हादसे में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हैं। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी। एसपी ने कहा कि शनिवार रात 9 बजे उन्हेल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा टीम के साथ एक लापता महिला के मामले की जांच में निकले थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी के बड़े पुल से नीचे गिर गई। इस पुल पर रेलिंग नहीं बनी थी। अंधेरे के कारण तलाशी अभियान रात 2.30 बजे रोक दिया गया।

तलाशी अभियान रविवार सुबह 5.30 बजे फिर शुरू हुआ। इंस्पेक्टर अशोक शर्मा का शव बरामद कर लिया गया है। कार में सवार दरोगा मदन लाल और कांस्टेबल आरती पाल को खोजने के लिए गहन प्रयास जारी हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें नावों, ड्रोन और गोताखोरों के साथ दोनों कर्मियों की तलाश कर रही हैं। उन्हेल पुलिस स्टेशन जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।