ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीकनाडा के विपक्षी नेता बोले, भारत से पेशेवर संबंध बहाल करेंगे

कनाडा के विपक्षी नेता बोले, भारत से पेशेवर संबंध बहाल करेंगे

कनाडा की कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को संभालने के तरीके को लेकर रविवार को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन...

कनाडा के विपक्षी नेता बोले, भारत से पेशेवर संबंध बहाल करेंगे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 09:51 PM
ऐप पर पढ़ें

टोरंटो, एजेंसी।
कनाडा की कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोइलिवरे ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को संभालने के तरीके को लेकर रविवार को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की आलोचना की है। पोइलिवरे ने अपने देश में भारतीय समुदाय को आश्वासन दिया है कि अगर वह अगला प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह भारत के साथ पेशेवर संबंध बहाल करेंगे। पोइलिवरे 2025 में होने वाले चुनाव के लिए ट्रूडो के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं।

पोइलिवरे ने कहा कि कनाडा को भारत सरकार के साथ पेशेवर रिश्ते की जरूरत है। अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह इसे बहाल करेंगे। उन्होंने कहा, भारत पृथ्वी पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमारी असहमति और एक-दूसरे को जवाबदेह ठहराना ठीक है, लेकिन हमें पेशेवर संबंध रखना होगा। उन्होंने कहा कि ट्रूडो ने भारत में खुद को हंसी का पात्र बना लिया है। कंजरवेटिव पार्टी के नेता पोइलिवरे ने भी कनाडा में तैनात भारतीय राजनयिकों के प्रति दिखाई गई आक्रामकता और देश में बढ़ती हिंदूफोबिया की निंदा की। उन्होंने कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों की भी कड़ी निंदा की। पोइलिवरे ने कहा, मैं हिंदू मंदिरों पर हुए सभी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं। हिंदू नेताओं के खिलाफ धमकियां, सार्वजनिक कार्यक्रमों में भारतीय राजनयिकों को दिखाई गई आक्रामकता पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मैं इसका विरोध करना जारी रखूंगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें