ट्रांसपोर्टर को फोन कर बुलाया और चाकू से गोद कर हत्या कर दी
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता उत्तम नगर इलाके में रविवार को बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर...

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
उत्तम नगर इलाके में रविवार को बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्टर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। आरोपियों ने ट्रांसपोर्टर मनोज झा को फोन करके बुलाया और कई वार कर मौके से फरार हो गए। ट्रांसपोर्टर को घायल अवस्था में पड़ा देख लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने के शव को कब्जे में लेकर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया और जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक मनोज झा अपने परिवार के साथ विकासनगर स्थित महारानी एंक्लेव में रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां व एक बेटा शामिल है। परिजन ने बताया कि महारानी एंक्लेव स्थित अपने आवास से चंद कदमों की दूरी पर वे विनय नगर में एक खाली प्लाट पर बैठे थे। इस प्लाट का इस्तेमाल वाहनों की पार्किंग के लिए किया जाता है। जहां वह बैठे वहां अलाव जल रहा था। आरोप है रविवार रात करीब आठ बजे उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन आने पर वे उठकर वहीं प्लाट के दूसरे हिस्से पर गए। यहां पहले से कुछ लोग घात लगाकर बैठे थे।
घात लगाकर बैठे इन लोगों ने मनोज के उपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। इस बीच वहां कुछ और बदमाश आ गए। जब बदमाशों ने देखा कि मनोज बेसुध होकर जमीन पर गिर गए हैं, तब वे बारी बारी से फरार हो गए। इधर शोरशराबा सुनकर आसपास के मकानों में रहने वाले लोग मनोज की ओर दौड़े। पास ही स्थित उनके घर से भी लोग आए। आननफानन में सभी इन्हें लेकर डीडीयू अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
