चलते-चलते - पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा इन्हेलर
कैलिफोर्निया और हार्वर्ड विश्वविद्यालय की नई रिसर्च में पता चला है कि अस्थमा के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ इन्हेलर पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा रहे हैं। ये इन्हेलर एक साल में 5 लाख से ज्यादा...

कैलिफोर्निया, एजेंसी। अस्थमा और फेफड़ों की बीमारी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ इन्हेलर हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। कैलिफोर्निया और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों की नई रिसर्च में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसके अनुसार, ये इन्हेलर अकेले अमेरिका में एक साल में इतना प्रदूषण फैलाते हैं, जितना कि 5 लाख से ज्यादा पेट्रोल कारें फैलाती हैं। सबसे ज्यादा प्रदूषण 'मीटर्ड-डोज इन्हेलर' से होता है। इनमें दवा को बाहर निकालने के लिए एक खास तरह की गैस का इस्तेमाल होता है। यह गैस एक ग्रीनहाउस गैस है, जो धरती को गर्म करती है। पिछले 10 सालों में 98फीसदी प्रदूषण इसी तरह के इन्हेलर से हुआ है।
मीटर्ड-डोज इन्हेलर की जगह 'ड्राई पाउडर इन्हेलर' और 'सॉफ्ट मिस्ट इन्हेलर' जैसे विकल्प मौजूद हैं। ये पर्यावरण के लिए बहुत कम हानिकारक हैं, क्योंकि इनमें वह प्रदूषण फैलाने वाली गैस नहीं होती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




