बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया जम्मू। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा...

बीएसएफ ने सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया
जम्मू। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए को मारा गिराया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ के उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने बताया कि सतर्क सैनिकों ने रविवार रात आरएसपुरा सेक्टर में घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ के पीआरओ संधू ने कहा, बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठिये को कई बार सीमा पार नहीं करने के लिए आगाह किया लेकिन घुसपैठ कर रही महिला सीमा पर लगे बाड़ की तरफ तेजी से दौड़ती रही। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलियां चला घुसपैठिए को सीमा के भीतर बीएसएफ की बाड़ के समीप मार गिराया।
