बीएसएफ-बीजीबी के बीच 83 फ्लैग मीटिंग
शब्दःःः 159 नई दिल्ली, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले तीन दिनों में
नई दिल्ली, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले तीन दिनों में बांग्लादेशी समकक्षों के साथ 83 फ्लैग मीटिंग की और पड़ोसी देश में अशांति के मद्देनजर भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर जोर दिया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों में करीब 241 बार एक साथ समन्वय गश्त भी की। भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने बांग्लादेश में अपने समकक्षों से संपर्क किया। गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार हाल ही में समिति की बैठक हुई। एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, बीएसएफ महानिदेशक के निर्देश पर समिति के सदस्यों ने अपने समकक्षों से बातचीत की।
अधिकारी ने कहा कि बीजीबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के साथ सहयोग कर रहा है, बल्कि अपने नागरिक अधिकारियों के साथ मिलकर बांग्लादेश में भारतीयों और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।