बर्गर के इंतजार में लगी करोड़ों की लॉटरी
ब्रिटेन के कॉर्नवाल में रहने वाले क्रेग हेगी की किस्मत अचानक बदल गई। लंच के दौरान बर्गर खाने के लिए गए क्रेग ने दो स्क्रैचकार्ड खरीदे और उनमें से एक पर लगभग 10 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली। उन्होंने...

लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन के कॉर्नवाल में रहने वाले 36 वर्षीय क्रेग हेगी की किस्मत अचानक बदल गई। वह लंच के दौरान बर्गर खाने गए थे। जब तक उनका बर्गर तैयार हो रहा था, उन्होंने दो स्क्रैचकार्ड खरीद लिए। जैसे ही उन्होंने स्क्रैचकार्ड घिसा, उन्हें करीब 10 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई।
क्रेग हेगी तुरंत ऑफिस पहुंचे और वहां यह जानकारी दी। किसी को क्रेग पर यकीन नहीं हुआ और उनको उतावला होते देख उन्हें घर भेज दिया। इसके बाद वह घर चले गए और अपने परिवार को यह जानकारी दी। खुशी के मारे सभी झूम उठे। लेकिन क्रेग को सबसे पहले अपने टिकट को सुरक्षित रखना था। उन्होंने इसे प्लास्टिक बैग में डालकर अपने शरीर से चिपका लिया ताकि कहीं खो न जाए। एक मामूली लंच ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।