खेल : ईपीएल : लिवरपूल पर जीत से ब्राइटन की उम्मीद कायम
ईपीएल : लिवरपूल पर जीत से ब्राइटन की उम्मीद कायम ब्राइटन। स्थानापन्न खिलाड़ी जैक

ईपीएल : लिवरपूल पर जीत से ब्राइटन की उम्मीद कायम ब्राइटन। स्थानापन्न खिलाड़ी जैक हिन्सेलवुड के गोल से ब्राइटन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में सोमवार को लिवरपूल को 3-2 से हरा दिया। इस जीत से उसने यूरोपीय क्लब फुटबॉल में खेलने की अपनी मामूली उम्मीदों को कायम रखा। इस जीत से ब्राइटन की टीम प्रीमियर लीग अंक तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई। टीम ब्रेंटफोर्ड से तीन, फुलहम से चार और बोर्नेमाउथ से पांच अंक आगे है। बोर्नेमाउथ को अभी दो और मैच खेलने हैं जबकि बाकी चार टीम का एक-एक मैच बचा है। अगर चौथे स्थान पर चल रही चेल्सी की टीम अगले हफ्ते यूरोपा कांफ्रेंस लीग जीत लेती है जो संभावना है कि प्रीमियर लीग में आठवें स्थान की टीम अगले सत्र में कांफ्रेंस लीग में जगह बना सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।