चलते-चलते - शुगर जेल से गंजेपन का इलाज संभव
ब्रिटेन के शेफील्ड और कॉमसैट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने चीनी से एक जेल बनाया है, जो गंजेपन का इलाज कर सकता है। इस जेल के प्रयोग से चूहों के बाल कुछ ही हफ्तों में उगने लगे। यह जेल फॉलिकल्स को बनाने...

यॉर्कशायर, एजेंसी। ब्रिटेन के शेफील्ड विश्वविद्यालय और कॉमसैट विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने चीनी से एक ऐसा जेल बनाया है, जिससे गंजेपन का इलाज संभव हो सकता है। यह जेल डीऑक्सीराइबोज नाम की एक खास शर्करा से बना है। प्रयोग के दौरान इस जेल को जब ग्रस्त चूहों पर लगाया गया, तो कुछ ही हफ्तों में उनके बाल उगने लगे। इस शुगर जेल का असर उतना ही अच्छा रहा, जितना कि बाल उगाने की अन्य लोकप्रिय दवा हैं। जेल ने रक्त वाहिकाओं की संख्या बढ़ाई और नए बालों की जड़ों (फॉलिकल्स) को बनने में मदद की। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह जेल भविष्य में कीमोथेरेपी के बाद बाल उगाने में भी सहायक हो सकता है।
हालांकि, इंसानों पर इस्तेमाल से पहले और रिसर्च की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




