Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBrazil to Host BRICS Summit in Rio de Janeiro on July 6-7

रियो में जुलाई में होगा ब्रिक्स सम्मेलन

ब्राजील की सरकार ने शनिवार को कहा कि अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह और सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में होगा।ब्राजील सरकार के अनुसार, ब्राजील विकासशी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
रियो में जुलाई में होगा ब्रिक्स सम्मेलन

साओ पाउलो, एजेंसी। ब्राजील की सरकार ने शनिवार को कहा कि अगला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन छह और सात जुलाई को रियो डी जेनेरियो में होगा।

ब्राजील सरकार के अनुसार, ब्राजील विकासशील अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगा। इसमें वैश्विक शासन सुधार को बढ़ावा देने तथा ग्लोबल साउथ देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा। ब्राजील ने कहा, साझेदार देशों को भी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है तथा सदस्यों के बीच आम सहमति होने पर वे अन्य बैठकों में भी भाग ले सकते हैं। ब्राजील के विदेश मंत्री माउरो विएरा ने कहा, हम विकास, सहयोग और इन देशों के सभी लोगों के जीवन में सुधार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।

ट्रंप दे चुके चुनौती

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर ब्रिक्स देश अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने के लिए काम करते हैं तो वे उन पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाएंगे। बता दें कि ब्रिक्स नेताओं ने डॉलर से स्वतंत्र वैकल्पिक भुगतान प्रणाली स्थापित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

क्या है ब्रिक्स

ब्रिक्स की स्थापना वर्ष 2009 में ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने की थी। इसमें विकासशील देश शामिल हैं। पिछले साल इसमें ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात को भी शामिल किया गया। सऊदी अरब को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। तुर्किये, अजरबैजान और मलेशिया ने औपचारिक रूप से सदस्यता के लिए आवेदन किया है और कई अन्य देशों ने भी इसमें रुचि दिखाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें