ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीबंगाल में प्रशिक्षण के दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट की मौत

बंगाल में प्रशिक्षण के दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट की मौत

कोलकाता। एजेंसी कोलकाता के वैष्णवनगर इलाके में रविवार को प्रशिक्षण के दौरान सीमा सुरक्षा...

बंगाल में प्रशिक्षण के दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप कमांडेंट की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 14 Mar 2022 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता। एजेंसी

कोलकाता के वैष्णवनगर इलाके में रविवार को प्रशिक्षण के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक उप कमांडेंट की मौत हो गई।

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बीएसएफ अधिकारियों समेत 25 कर्मी प्रशिक्षण ले रहे थे कि इस दौरान 78वीं बटालियन के कमान अधिकारी की मौत हो गई। बयान में कहा गया कि प्रशिक्षण के दौरान अजित सिंह तंवर (55) का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़े। बयान के अनुसार उन्हें बीएसएफ की एक एम्बुलेंस से एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। तंवर राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें