Bollywood Celebrities Celebrate PM Modi s 75th Birthday with Heartfelt Wishes धर्मेंद्र, शाहरुख, आलिया समेत कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBollywood Celebrities Celebrate PM Modi s 75th Birthday with Heartfelt Wishes

धर्मेंद्र, शाहरुख, आलिया समेत कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

आज, बॉलीवुड के कई प्रमुख अभिनेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। धर्मेंद्र, शाहरुख खान, रजनीकांत, आमिर खान, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट ने उनके स्वास्थ्य, लंबी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 Sep 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
धर्मेंद्र, शाहरुख, आलिया समेत कई हस्तियों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

आज, मैं उस महान मां को भी नमन करता हूं, जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया। आपके आगमन (प्रधानमंत्री बनने के बाद से) के बाद से हमारे देश का चेहरा कई मायनों में बदल गया है। यह अपार खुशी देता है। कुछ दिन पहले मैं जब थोड़ा अस्वस्थ था, तब आपने व्यक्तिगत रूप से फोन कर मुझे प्रोत्साहित किया और कहा धर्मेंद्र, स्वस्थ रहें। आपके शब्दों ने मुझे बहुत साहस और ऊर्जा दी। मुझे बहुत खुशी हुई कि हमारे प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से मुझसे बात की और मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। ऐसा लगा जैसे आपका स्नेह और प्यार सचमुच मेरे साथ था।

- धर्मेंद्र, अभिनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु और देश को आगे बढ़ाने के उनके निरंतर प्रयासों की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी की याददाश्त अद्भुत है। मैं कहूंगा कि छह लोगों के परिवार में भी सभी को खुश रखना मुश्किल है लेकिन 140 करोड़ लोगों के कल्याण के बारे में सोचना और उन्हें एक साथ नेतृत्व देना वाकई उल्लेखनीय है। जब अमेरिका की संसद में मोदी के लिए तालियां बजती हैं, तो यह भारत के लोगों के लिए गर्व का क्षण होता है। - जितेंद्र, अभिनेता एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक के आपके इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और राष्ट्र के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है। सच तो यह है कि सर, 75 साल की उम्र में भी आपकी गति और ऊर्जा हम जैसे युवाओं से भी बढ़कर है। इसलिए मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ, फिट और खुश रहें। - शाहरुख खान, बॉलीवुड अभिनेता - परम आदरणीय और मेरे प्रिय प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य, मन की शांति और हमारे प्रिय राष्ट्र का नेतृत्व करने की अनंत शक्ति की कामना करता हूं। जय हिंद। - रजनीकांत, बॉलीवुड अभिनेता भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस खुशी के मौके पर हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और यह भी कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें। - आमिर खान, अभिनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। आप भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो, कैप्टन। - अक्षय कुमार, अभिनेता आपका नेतृत्व हमारे महान राष्ट्र के भविष्य को आकार देता रहे और हमें भी प्रगति की ओर ले जाए। आपका स्वास्थ्य, शक्ति और सफलता सदैव अटल रहे। - आलिया भट्ट, अभिनेत्री हमारे लिए अपना घर चलाना मुश्किल है और आप इतने बड़े देश, भारत को संभाल रहे हैं। उनका अनुशासन बहुत अच्छा है। वह तड़के चार बजे उठते हैं, योग करते हैं। मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में बुरा बोलते नहीं सुना। वह बहुत नेकदिल इंसान हैं। ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दे और वह हमेशा हमारे साथ ऐसे ही रहें। - आशा भोसले, गायिका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।