ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीक्रेडिट कार्ड पर कैश बैक का झांसा देकर एक लाख रुपये उड़ाए

क्रेडिट कार्ड पर कैश बैक का झांसा देकर एक लाख रुपये उड़ाए

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता पूर्वी दिल्ली के मंडावली में एक शख्स को क्रेडिट कार्ड...

क्रेडिट कार्ड पर कैश बैक का झांसा देकर एक लाख रुपये उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 26 Sep 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

पूर्वी दिल्ली के मंडावली में एक शख्स को क्रेडिट कार्ड पर कैश बैक का झांसा देकर जालसाजों ने उसके खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर जांच शुरू की।

पीड़ित 48 वर्षीय मनोज कुमार परिवार के साथ मंडावली के दक्षिण गणेश नगर में रहते हैं। मनोज कुमार ने बताया कि उनके पास एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को बैंककर्मी सोनिया बताया। उसने मनोज से कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर गोल्ड कैश बैक का ऑफर है। प्रत्येक खरीदारी पर आपको 10 फीसदी तक कैश बैक मिलेगा। मनोज महिला के झांसे में आ गए। महिला ने आगे की प्रक्रिया के लिए अपने साथी साजिद के पास कॉल ट्रांसफर कर दी। साजिद ने ऑफर भुनाने के लिए एक लिंक भेजकर 10 रुपये भुगतान करने के लिए कहा। भुगतान करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 41887 रुपये और फिर 62544.52 रुपये कट गए। इसके बाद आरोपी ने अपना नंबर बंद कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें