Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP MP Sambit Patra Claims UPA Government Failed to Act Against Pakistan Post 26 11 Attacks
यूपीए सरकार ने 26/11 के बाद विदेशी दबाव में पाक पर कार्रवाई नहीं की : पात्रा

यूपीए सरकार ने 26/11 के बाद विदेशी दबाव में पाक पर कार्रवाई नहीं की : पात्रा

संक्षेप: भुवनेश्वर में भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने 26/11 हमलों के बाद विदेशी दबाव के चलते पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले राजनीतिक...

Sat, 4 Oct 2025 06:36 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

भुवनेश्वर, एजेंसी। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने शनिवार को दावा किया कि केंद्र की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने 26/11 हमले के बाद ‘विदेशी दबाव के चलते पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी। भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारतीय सशस्त्र बलों में वीरता थी, लेकिन देश के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव था। तत्कालीन सरकार ने अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस के दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की जबकि मुंबई हमले में लगभग 160 लोग मारे गए थे। अपने दावे के समर्थन में पात्रा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के हालिया साक्षात्कार का हवाला दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिसमें चिदंबरम ने कहा था, पूरी दुनिया दिल्ली पर टूट पड़ी ताकि पाकिस्तान के खिलाफ भौतिक प्रतिशोध की कार्रवाई को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि चिदंबरम के बयान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि वह उस समय देश के गृह मंत्री थे। मुंबई पर 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के चार दिन बाद 30 नवंबर को चिदंबरम ने गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी। भाजपा नेता ने कहा, वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह स्थिति बदल गई, क्योंकि देश को एक मजबूत सशस्त्र बल और मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति मिली।