ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीभाजपा ने उपचुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की

भाजपा ने उपचुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की

जयपुर। भाजपा की राजस्थान इकाई ने राज्य की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के

भाजपा ने उपचुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 14 Apr 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जयपुर। भाजपा की राजस्थान इकाई ने राज्य की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है। साथ ही पार्टी ने बारां जिले के छबड़ा कस्बे में हुई हिंसा की जांच कार्यरत न्यायाधीश से करवाने की मांग की है।

पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में डॉ. अलका सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। (एजेंसी)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें