
जीएसटी सुधारों से लोग खुश, देश में उत्सव का माहौल: भाजपा
संक्षेप: भाजपा ने जीएसटी दरों में कटौती के बाद देशभर में खुशी का माहौल होने का दावा किया है। विभिन्न वस्तुओं, जैसे कि कार, बाइक, और दवाइयों की कीमतों में कमी आई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर...
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने जीएसटी दरों में कटौती लागू होने से लोगों में खुशी होने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा है कि पूरे देश में उत्सव का माहौल है। कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान और दवाइयों सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में जबर्दस्त कमी आई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर नवीनतम जीएसटी सुधारों का अकेले श्रेय लेने के आरोप पर कहा कि अगर वह भी खुश हैं और श्रेय लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं। पात्रा ने कहा कि जीएसटी के नवीनतम सुधारों से लोगों को वस्तुओं की कीमतों में कमी से काफी राहत मिली है।
उन्होंने कांग्रेस की आलोचना को लेकर उस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी पार्टी लगातार मांगें उठाती रहती हैं, क्योंकि वह जानती है कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उन्हें पूरा कर सकते हैं, यदि मांगें जनहित में हों। कांग्रेस द्वारा नवीनतम जीएसटी सुधारों को सीमित, अपर्याप्त और बहुत देर से बताए जाने और सरकार से विभिन्न अन्य मुद्दों पर ध्यान देने के लिए कहने पर, पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहने के दौरान 75 वर्षों तक 17 प्रकार के कर लगाए। कांग्रेस ने लोगों को राहत देने के लिए प्रणाली को सुव्यवस्थित करने को लेकर कुछ नहीं किया। कांग्रेस के प्रधानमंत्री पर राज्यों वाली जीएसटी परिषद द्वारा जीएसटी दर में कटौती संबंधी निर्णय का श्रेय लेने के आरोप पर पात्रा ने कहा कि अगर विपक्षी दल को लगता है कि लोग सुधारों से खुश हैं तो वे प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए बैनर और होर्डिंग लगाकर इसका श्रेय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि देश में उत्सव का माहौल है और कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान और दवाइयों सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आई है। यह श्रेय लेने की लड़ाई नहीं है। लोग खुश हैं। अगर उन्हें भी लगता है कि लोग खुश हैं, तो उन्हें अपने बैनर और होर्डिंग लगाकर उनका साथ देना चाहिए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




