BJP Announces Candidates for 11 Mayor Seats in Uttarakhand Local Body Elections उत्तराखंड भाजपा ने महापौर की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Announces Candidates for 11 Mayor Seats in Uttarakhand Local Body Elections

उत्तराखंड भाजपा ने महापौर की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे

उत्तराखंड में भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनावों में महापौर की 11 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। हरिद्वार, श्रीनगर, कोटद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, हल्द्वानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड भाजपा ने महापौर की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे

देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड में भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनावों में महापौर की सभी 11 सीट के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पार्टी ने पहले छह सीट के लिए और फिर शेष पांच सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। हरिद्वार में महापौर पद के लिए किरण जैसल, श्रीनगर में आशा उपाध्याय, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा में अजय वर्मा और रुद्रपुर के वास्ते विकास शर्मा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। भाजपा ने देहरादून के लिए सौरभ थपलियाल, ऋषिकेश से शंभू पासवान, रुड़की से अनीता देवी अग्रवाल, हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट और काशीपुर से दीपक बाली को मैदान में उतारा है।

राज्य में 11 नगर निगम, 43 नगर परिषद और 46 नगर पंचायतों सहित 100 स्थानीय निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने हैं। मतदान मतपत्र से होगा और परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।