Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Accuses Congress of Weakening Nation Compares Jai Hind Yatra to Jai Pakistan Yatra
कांग्रेस पर सांसदों की तुलना आतंकियों से करने का आरोप

कांग्रेस पर सांसदों की तुलना आतंकियों से करने का आरोप

संक्षेप: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की जय हिंद यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यह जय पाकिस्तान यात्रा जैसी लग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अक्सर भारत की सेना पर सवाल उठाते हैं और...

Fri, 30 May 2025 07:23 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

- संबित पात्रा ने कहा-कांग्रेस की जय हिंद यात्रा, जय पाकिस्तान यात्रा जैसी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कांग्रेस पर देश को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके नेता सांसदों की तुलना आतंकवादियों से कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की जयहिंद यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वह जय पाकिस्तान यात्रा जैसी लग रही है, क्योंकि इसमें भारत की सेना से ही सवाल पूछे जा रहे हैं। पात्रा ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अक्सर संघर्ष में भारत द्वारा गंवाए गए विमानों की संख्या के बारे में पूछते रहते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

राहुल गांधी ने कभी भी पाकिस्तान में नष्ट किए गए आतंकी स्थलों और हवाई अड्डों का ब्योरा नहीं पूछा। पात्रा ने कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के रूप में विदेश यात्रा करने वाले सांसदों की तुलना आतंकवादियों से करने का आरोप लगाया। रमेश ने गुरुवार को कहा था कि पहलगाम हमले के पीछे के आतंकी विदेश में घूम रहे हैं और ये सांसद भी विदेश में हैं। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के सांसद भी उन सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल हैं, जो पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दंडात्मक हमलों के बाद भारत का रुख सामने रखने के लिए विश्व की राजधानियों के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस सांसद अच्छा काम कर रहे हैं क्योंकि प्रतिनिधिमंडल भारत के रुख को मजबूती से रख रहा है, लेकिन रमेश एक ही सांस में उनकी तुलना आतंकवादियों से कर दे रहे हैं। पात्रा ने कांग्रेस के कई नेताओं के विवादास्पद बयानों का हवाला दिया जिनमें पहलगाम हमले के बाद पाक के साथ सैन्य संघर्ष और सिंधु जल संधि के निलंबन पर सवाल उठाना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी भले ही दावा कर रही हो कि वह इस मुद्दे पर सरकार के साथ है, लेकिन वह शुरू से ही सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अपनी जय हिंद यात्रा स्थगित कर देनी चाहिए जो जय पाकिस्तान यात्रा की तरह ज्यादा दिखती है।