ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीचीन में कोविड लॉकडाउन के खिलाफ नारा बना बप्पी लाहिड़ी का ‘जिम्मी जिम्मी

चीन में कोविड लॉकडाउन के खिलाफ नारा बना बप्पी लाहिड़ी का ‘जिम्मी जिम्मी

बीजिंग, एजेंसी चीन की कठोर कोविड नीति और उसके कारण लागू पाबंदियों से परेशान

चीन में कोविड लॉकडाउन के खिलाफ नारा बना बप्पी लाहिड़ी का ‘जिम्मी जिम्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 01 Nov 2022 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बीजिंग, एजेंसी

चीन की कठोर कोविड नीति और उसके कारण लागू पाबंदियों से परेशान देश की जनता लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शनों में 1982 की फिल्म 'डिस्को डांसर' के संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के लोकप्रिय गाने 'जिम्मी जिम्मी आजा आजा' का जमकर उपयोग कर रहे हैं।

चीन के सोशल मीडिया साइट 'दोयूयिन' (टिकटॉक का चीनी नाम) पर लाहिड़ी की संगीत से सजे पार्वर्ती खान के गाये हुए इस गीत को मंडारीन भाषा में गाया जा रहा है 'जि मी, जि मी'। अगर हम 'जि मी, जि मी' का अनुवाद करें तो इसका अर्थ होता है 'मुझे चावल दो, मुझे चावल दो'। इस वीडियो में लोग खाली बर्तन दिखाकर यह बताना चाह रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न की कमी की कितनी बुरी स्थिति है। मजे की बात यह है कि वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर मौजूद है, जबकि सामान्य तौर पर देश की सरकार की आलोचना करने वाले वीडियो को तत्काल हटा दिया जाता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें