ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपूर्व बैंक कर्मचारी करता था नये क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी

पूर्व बैंक कर्मचारी करता था नये क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता लाजपतनगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जो लोगों को नये क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था, वह लोगों की कार्ड डिटेल लेकर उन्हें...

पूर्व बैंक कर्मचारी करता था नये क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर ठगी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 04 Jul 2017 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता लाजपतनगर थाने की पुलिस ने एक ऐसे बैंक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जो लोगों को नये क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था, वह लोगों की कार्ड डिटेल लेकर उन्हें अपना शिकार बना लेता था इस मामले में पुलिस को दीप्ती निर्वाल नाम के महिला ने शिकायत की थी, उन्होंने बताया कि उनके पास एक एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड था। लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थी। इस दौरान उनके पास एक व्यक्ति का कॉल आया और उसने बताया कि उसका नाम तनुज भाटिया है और वह उनको बैंक का क्रेडिट कार्ड दे देगा। इसके बाद उसने महिला को कहा उसे एचडीएफसी बैंक के खाते से अपने पूर्व के 25 हजार रुपये देने होंगे तभी उसे नया क्रेडिट कार्ड मिलेगा। 8 मार्च को इसी साल फिर महिला को कूरियर से नया क्रेडिट कार्ड मिल गया, इसके बाद तनुज ने उसे फिर कॉल किया। उसने कहा कि यह तभी एक्टीवेट होगा जब उसे एक पासवर्ड मिलेगा, लेकिन यह पासवर्ड उसे बताना होगा। महिला ने जैसे ही उसे अपना पासवर्ड बताया आरोपी ने उसके खाते से 51 हजार रुपये निकालकर पेटीएम में स्थांतरित कर लिए। तनुज ने बताया कि यह पैसे एचडीएफ खाते में चले गये हैं। इसके बाद 11 मार्च को फिर से महिला के खाते से पैसे निकले। जब महिला ने अपने एचडीएफसी खाते की जांच की तो पता चला कि उसके साथ ठगी हो गई है। जिसके बाद एसआई कुलदीप ने मामले की जांच शुरू की, आरोपी ने पकड़ में आने के बाद बताया कि वह 10 सालों से बैंकिंग सेक्टर में था। सट्टा खेलने की वजह से उसे काफी नुकसान हुआ। जिसके बाद उसने लागोंाके ठगना शुरू कर दिया। वह एक नामी बैंक में बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें