स्थानीय लोगों के हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए की मौत: मेघायल पुलिस
शिलांग,एजेंसी। मेघालय के दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले में सीमा पार से घुसपैठ

शिलांग,एजेंसी। मेघालय के दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले में सीमा पार से घुसपैठ और अपहरण की कोशिश में कथित तौर पर शामिल एक बांग्लादेशी की स्थानीय ग्रामीणों के हमले में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान बांग्लादेश के शेरपुर जिले के जेनाघाटी निवासी अकरम के रूप में हुई है। इसे सोमवार शाम करीब 4:30 बजे कैथा कोना गाँव के निवासियों ने पकड़ा था। पुलिस अधीक्षक बनराप जिरवा ने कहा कि ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया, जिसे बाद में महेशखोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहाँ उसकी मौत हो गई।
रोंगडांगई गाँव से एक स्थानीय व्यक्ति के अपहरण के कथित प्रयास के सिलसिले में अकरम पकड़ा गया छठा व्यक्ति था। बीते दिनों कम से कम आठ घुसपैठियों के समूह ने कथित तौर पर गाँव में संपत्ति को नुकसान पहुँचाया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया। पुलिस अपहरण के प्रयास के पीछे के मकसद और बांग्लादेशी कानून प्रवर्तन कर्मियों से जुड़े संभावित सीमा पार के निहितार्थों का पता लगाने के लिए जाँच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




