बांग्लादेश पैकेज::: लोकतंत्र बहाल होने पर शेख हसीना स्वदेश लौटेंगी
शेख हसीना के बेटे जॉय ने कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही उनकी मां अपने देश लौटेंगी, उन्होंने ISI को अशांति फैलाने का दोषी ठहराया।
शब्द : 511 - बेटे जॉय ने कहा, पार्टी नेताओं पर हमले से हालात बदले
- कहा, बांग्लादेश में अपने लोगों को अकेला नहीं छोड़ेंगे
कोलकाता, एजेंसी
शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने गुरुवार को कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही उनकी मां अपने देश लौटेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में अशांति फैलाने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।
एक विशेष साक्षात्कार में जॉय ने कहा कि यह सच है कि मैंने पहले कहा था कि वह बांग्लादेश नहीं लौटेंगी। लेकिन बीते दो दिनों में हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमलों से काफी कुछ बदला है। अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हमें जो करना होगा हम करेंगे। हम उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे।
देशवासियों को बेसहारा नहीं छोड़ेंगे :
जॉय ने इस सवाल पर सीधे टिप्पणी नहीं की कि क्या वे और उनकी बहन साइमा वाजेद राजनीति में आएंगे। शेख हसीना के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सलाहकार रहे जॉय ने कहा कि मैं बांग्लादेश को बचाने और अवामी लीग की रक्षा के लिए जो भी करना होगा वह करूंगा। मुजीब परिवार उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ेगा।
हिंसा में आईएसआई की संलिप्तता के संकेत :
बांग्लादेश में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहराते हुए जॉय ने कहा कि ऐसे साक्ष्य हैं जो विदेशी हस्तक्षेप और आईएसआई की कथित संलिप्तता का संकेत देते हैं। जॉय ने बताया कि दंगाइयों ने पुलिस पर बंदूकों से हमला किया जो सिर्फ आतंकी संगठनों और विदेशी शक्तियों द्वारा दी गई होंगी। उन्होंने सीआईए जैसी अमेरिकी खुफिया एजेंसी की संलिप्तता की भी आशंका जताई। हालांकि, चीन की भूमिका से इनकार किया।
प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया :
बचपन का अधिकांश समय भारत में पढ़ाई करते हुए बिताने वाले जॉय ने कहा, मैं अपनी मां की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं। साथ ही कहा, यदि भारत अपने पूर्वी क्षेत्र में स्थिरता चाहता है, तो उसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाना होगा और लोकतंत्र शीघ्र बहाली के लिए आगे आना होगा।
जॉय ने हसीना द्वारा ब्रिटेन या किसी अन्य देश में शरण मांगे जाने की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, उनका अमेरिकी वीजा रद्द किए जाने की खबरें भी झूठी हैं।
भारत त्वरित कार्रवाई करे :
बांग्लादेश में 'इंडिया-आउट' अभियान से जुड़े सवाल पर जॉय ने कहा, भारत विरोधी ताकतें पहले से काफी सक्रिय हैं। अवामी लीग के सत्ता से बाहर होने के बाद आईएसआई अब भारत विरोधी ताकतों को जितने चाहें उतने हथियारों की आपूर्ति करने को स्वतंत्र है। जॉय ने कहा, इससे पहले कि भारत विरोधी ताकतें और मजबूत हों, भारत को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।
रक्तपात रोकने को प्राथमिकता दी :
इन दावों का खंडन करते हुए कि हसीना अपनी जान बचाने के लिए भाग गईं, जॉय ने कहा कि परिवार ने रक्तपात रोकने को प्राथमिकता दी। मां देश छोड़ने को तैयार नहीं थीं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम अंत तक उनकी सुरक्षा के लिए तैयार थी। लेकिन इससे पीएम आवास की ओर मार्च कर रहे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत हो जाती। हमने बांग्लादेश की खातिर उन्हें (हसीना) देश छोड़ने के लिए मना लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।