भ्रामक समाचार पर मीडिया संस्थानों को बंद करने की चेतावनी दी
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भ्रामक समाचार रोकने के लिए मीडिया को चेतावनी दी। सरकार ने कहा कि झूठी या भ्रामक खबरों के प्रसारण पर मीडिया संस्थानों को बंद कर दिया जाएगा। गृह मामलों के सलाहकार...
ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भ्रामक समाचार रोकने के उद्देश्य से रविवार को मीडिया संस्थानों को चेतावनी दी। सरकार ने कहा कि अगर उन्होंने झूठे या भ्रामक समाचार प्रकाशित या प्रसारित किए तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा।
गृह मामलों के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन ने कहा, जब मीडिया सच्चाई को सामने नहीं लाता तो राष्ट्र लड़खड़ा जाता है। रिपोर्ट के अनुसार हुसैन ने मीडिया पर सच्चाई पेश न करने का आरोप लगाते हुए कहा, जब मीडिया ईमानदारी से खबरें पेश करने में विफल रहता है तो देश की स्थिति खराब हो जाती है। यदि मीडिया ने घटनाओं की सही खबर दी होती तो वर्तमान स्थिति से बचा जा सकता था। उन्होंने कहा, मीडिया अक्सर सच्चाई को नजरअंदाज कर देता है। वार्तालाप कार्यक्रमों में ठोस तथ्यों का अभाव रहता है और मीडिया सटीक जानकारी देने में विफल रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।