Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBangladesh Interim Government to Maintain Balanced Foreign Policy with India and China

भारत-चीन सहित सभी से सकारात्मक संबंध चाहती है बांग्लादेश की अंतरिम सरकार

ढाका की अंतरिम सरकार का कहना है कि वह संतुलित विदेश नीति बनाए रखेगी और भारत तथा चीन सहित सभी देशों के साथ सुचारू और सकारात्मक संबंध बनाए रखना चाहती है। विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने...

भारत-चीन सहित सभी से सकारात्मक संबंध चाहती है बांग्लादेश की अंतरिम सरकार
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Aug 2024 07:55 PM
हमें फॉलो करें

ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने रविवार को कहा कि वह एक संतुलित विदेश नीति बनाए रखेगी। साथ ही यह भी कहा कि बांग्लादेश भारत और चीन सहित सभी के साथ सुचारू और सकारात्मक संबंध बनाए रखना चाहता है। अंतरिम सरकार के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने विदेश मंत्रालय में अपनी पहली प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘हमारी नीति अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करते हुए सभी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की है। हुसैन ने कहा कि यह मानना ​​निरर्थक है कि यह अंतरिम सरकार केवल किसी विशेष दिशा पर ही केंद्रित है। हुसैन पहले भारत में उप उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत थे। हुसैन ने कहा, ‘हम भारत और चीन सहित सभी के साथ सुचारू और सकारात्मक संबंध बनाए रखना चाहते हैं। जब अंतरिम सरकार के भारत के प्रति दृष्टिकोण के बारे में पूछा गया तो हुसैन ने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत और गहरे संबंध है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें