प्रदूषण से त्रस्त बैंकॉक में सार्वजनिक परिवहन मुफ्त
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक सप्ताह के लिए सार्वजनिक परिवहन को निशुल्क कर दिया गया है। यह कदम शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए उठाया गया है। लोग मुफ्त में बसों और इलेक्ट्रिक...

बैंकॉक, एजेंसी। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक सप्ताह के लिए सार्वजनिक परिवहन को निशुल्क कर दिया गया है। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए शनिवार को यह आदेश पारित किया गया। इसके अलावा, कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
थाई अधिकारियों ने बताया, एक सप्ताह के लिए लोग बसों और एलिवेटेड व भूमिगत इलेक्ट्रिक ट्रेनों पर मुफ्त में सफर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस कदम से ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इससे सड़क पर निजी वाहनों की संख्या कम होगी और इस तरह वायु प्रदूषण में कमी आएगी। स्विट्जरलैंड स्थित वायु गुणवत्ता निगरानी सेवा आईक्यूएयर ने बैंकॉक को दुनियाभर में 14वां सबसे प्रदूषित शहर बताया है।
थाईलैंड के उत्तरी क्षेत्रों में वन और कृषि अपशिष्ट जलाने के कारण वायु प्रदूषण लगातार एक मुद्दा रहा है। अब राजधानी बैंकॉक में भी खास तौर पर सर्दियों के मौसम में वायु गुणवत्ता में गिरावट देखी जा रही है। वहीं, थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, मैं वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। सरकार इस मुद्दे का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।