ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के संकटमोचक बने बजरंगबली
ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के संकटमोचक बने बजरंगबली इस तरह चला

ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी के संकटमोचक बने बजरंगबली
इस तरह चला ट्रेंड
सुबह करीब 4 बजे से सुबह 9 बजे तक - #FailedPMModi टॉप था
सुबह 09:03 बजे मोदी ने हनुमान जयंती पर ट्वीट किया
सुबह करीब 09:30 बजे #HanumanJayanti टॉप पर आ गया
दोपहर करीब 12 बजे #Resign_PM_Modi ट्रेंड में आना शुरू हुआ
दोपहर 03:15 बजे यह हनुमान जयंती को नीचे कर टॉप पर आ गया
नई दिल्ली। मंगलवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भगवान हनुमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकटमोचक बने। कोविड के कारण लोगों की मौत, बेड न मिलना व ऑक्सीजन की कमी की खबरों के बीच मंगलवार भोर से ही ट्विटर पर प्रधानमंत्री को लेकर नकारात्मक ट्रेंड देखा जा रहा था। तकरीबन पांच घंटे तक हैशटैग फेल्डमोदी ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में था। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सुबह करीब नौ बजे देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी और बजरंगबली से देश के लिए आशीष मांगा। इस ट्वीट के महज आधे घंटे के भीतर फेल्डमोदी नीचे आना शुरू हो गया और फिर देखते ही देखते टॉप 10 से बाहर हो गया। इसके बाद शीर्ष दो पर हनुमान जयंती अंग्रेजी और हिन्दी में ट्रेंड करने लगा।
हालांकि दोपहर के बाद एक बार फिर नया ट्रेंड मैदान में आया। हैशटैग रिजाइन मोदी, 12 बजे के बाद से ट्रेंड में आना शुरू हुआ और करीब सवा तीन बजे टॉप पर पर आ गया।
सुबह ही मांगा था आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भगवान हनुमान का आशीर्वाद मांगते हुए उम्मीद जताई कि इससे देश को कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ 'चल रही लड़ाई में मदद मिलेगी। हनुमान जयंती पर लोगों को बधाई देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।
अमेरिकियों की चर्चा से कोरोना गायब
अमेरिका में दूसरी लहर के नीचे आते-आते कोरोना को लेकर माहौल शांत होता दिख रहा है। इसका अंदाजा बस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका में देर रात कई घंटों तक केवल कुश्ती, संगीत और जनसंख्या से जुड़े खबरों पर बात होती दिखी। ट्विटर के टॉप 10 में कहीं भी कोविड शब्द या कोरोना नहीं था। कोई भी ऐसा विषय ट्रेंड नहीं कर रहा था, जो कोरोना से जुड़ा हो। लोगों को अब कोविड से ज्यादा चिंता, डब्लयूडब्ल्यूई के मैच की है, जो सुबह के समय टॉप ट्रेंड में था।
