रंजिश में चाकू से गोदकर ऑटो चालक की हत्या
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में एक ऑटो चालक की...

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में एक ऑटो चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मृतक की पहचान अल्लाह कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय आरिफ के रूप में हुई है। आरोपी मनोज को भी मामूली चोटें आई हैं और उसका पुलिस हिरासत में इलाज चल रहा है। आरोपी टैक्सी चालक है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद था और विवाद बढ़ने के चलते मनोज ने पीड़ित को चाकू मार दिया। सोमवार दोपहर 03.39 बजे मधु विहार थाने में अल्लाह कॉलोनी में मस्जिद गेट के सामने एक घायल के पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। क्राइम और एफएसएल टीमों ने भी मौके पर सुबूत जुटाए। पुलिस को फोन करने वाले 30 वर्षीय शाकिर ने बताया कि वह अल्लाह कॉलोनी के स्कूल ब्लॉक में रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई 35 वर्षीय आरिफ को मंडावली के तलब चौक निवासी मनोज ने चाकू से गोद दिया। इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
