ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड चोटिल, दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर
एशेज की जंग ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाजू में खिंचाव...

एशेज की जंग
ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा एशेज टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। हेजलवुड को पहले टेस्ट में नौ विकेट से मिली जीत के दौरान चोट लगी थी। वह आगे की जांच के लिए सिडनी चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बाकी टीम सोमवार को एडीलेड रवाना होगी। दूसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पिछले सप्ताह अभ्यास मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम में रहे झाय रिचर्डसन और माइकल नासिर तेज गेंदबाजी में कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टीम में हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण हेजलवुड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क संभाल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को हेजलवुड की कमी खलेगी जो अब तक दिन रात के सात टेस्ट में 32 विकेट ले चुके हैं। उनसे अधिक विकेट दिन रात के टेस्ट में सिर्फ स्टार्क के नाम हैं।
------------------
पिंक बॉल टेस्ट में वापसी को तैयार हैं ब्रॉड और एंडरसन
एडिलेड। इंग्लैंड के प्रमुख ते गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन एडिलेड टेस्ट में वापसी करने को तैयार हैं। इंग्लिश कोच क्रिस सल्विरवुड ने कहा है कि दोनों पूरी तरह से फिट हैं और गेंदबाजी करने को तैयार हैं।
गाबा के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से बड़ी जीत मिली थी। इसके बाद से ही इंग्लिश टीम चयन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इंग्लिश टीम प्रबंधन ने दोनों प्रमुख तेज गेंदबाजों को एक साथ क्यों आराम दिया।
कोच सल्विरवुड ने कहा कि टीम चयन की तो हम अभी पुष्टि नहीं कर सकते लेकिन दोनों नेट में वापसी कर चुके हैं और गुलाबी गेंद से अभ्यास कर रहे हैं। सल्विरवुड ने कहा, उनके उपलब्ध होने से निश्चित रूप से टीम में अनुभव बढ़ जाएगा। वे लोग पहले टेस्ट से ही गुलाबी गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं। हमारे पास प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं और इन दो अनुभवी खिलाड़ियों के जुड़ने से हमें अनुभव भी मिलेगा। इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।
ब्रॉड ने एक अखबार के कॉलम में रविवार को लिखा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि वह गाबा टेस्ट के लिए चुने जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे वह निराश भी हैं। वह इससे पहले 2020 में भी टीम चयन पर सार्वजनिक रूप से सवाल उठा चुके हैं। जब वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में उन्हें नहीं चुना गया था।
----
मुझे पता है कि वह निराश हैं लेकिन उन्हें भी पता है कि यह एक लंबी सीरीज है। हमने कोई भी निर्णय लेने से पहले उनसे बात की है। हमने इस टेस्ट में भी अभी तक किसी के खेलने की पुष्टि नहीं की है। मैच से एक दिन पहले हम यह निर्णय लेंगे। - क्रिस सल्विरवुड, कोच
