ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीएटीएम लूट के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाले पांच गिरफ्तार

एटीएम लूट के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाले पांच गिरफ्तार

यमुनापार के मयूर विहार इलाके में एटीएम लूट के दौरान पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले सलीम गैंग के सरगना समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरगना सलीम उर्फ अकरम,...

एटीएम लूट के दौरान पुलिस पर गोली चलाने वाले पांच गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 13 Aug 2017 10:47 PM
ऐप पर पढ़ें

यमुनापार के मयूर विहार इलाके में एटीएम लूट के दौरान पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले सलीम गैंग के सरगना समेत पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरगना सलीम उर्फ अकरम, प्रशांत उर्फ सोनू, सत्तार अहमद उर्फ आसिफ, साजिद उर्फ फिरोज और पंकज आर्या के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, कारतूस, दो होंडा सिटी कार, 16 मोबाइल और शटर तोडऩे वाले औजार बरामद हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने छह मामले सुलझाने का दावा किया है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त ओमवीर सिंह बिश्नोई के मुताबिक गत 13 जुलाई की देर रात मयूर विहार फेज वन के आचार्य निकेतन में कुछ लुटेरे एटीएम तोड़ लूटने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान पांडव नगर थाने के पुलिसकर्मी इलाके में गश्त के लिए निकले थे। तभी उन्होंने देखा कि दो संदिग्ध शख्स होंडा सिटी कार में बैठे थे। जबकि चार शख्स चेहरे को छिपा सेंटर बैंक का एटीएम तोड़ लूटपाट की कोशिश कर रहे थे। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस टीम भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए थे। शनिवार को पुलिस ने पांचों आरोपियों को अलग-अलग इलाकों से दबोच लिया। जेल में ही बदमाशों को शामिल करता था गिरोह में आरोपी ने पूछताछ के दौरान सलीम ने खुलासा किया कि वह जेल में रहने के दौरान बदमाशाी के सिलसिले में आए नए-नए लडक़ो को अपने गिरोह में शामिल करता था। वह वाहन चोरी करने के बाद उसे मेरठ में बेच देते थे। वहीं सलीम 40 वर्ष की उम्र में हत्या, हत्या की कोशिश, लूटपाट, चोरी समेत 40 से अधिक वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी पहले भी चाणक्यपुरी,जीटीबी इंक्लेव और गीता कालोनी में पुलिस टीम पर फायरिंग कर चुका है। बरामद कार सलीम की थी लकी कार पुलिस के मुताबिक सलीम जिस होंडा सिटी कार में वारदात को अंजाम देता था, वह उसे अपने लिए बेहद लकी मानता था। उस रोज भी वारदात को अंजाम देने के लिए वह उसी होंडा सिटी कार से मौके पर पहुंचा था। लेकिन इस बार उसकी कार लकी साबित नहीं हुई और वह पकड़ा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें