तिहाड़ में सांसद रशीद से मारपीट का आरोप
तिहाड़ जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उनकी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जेल नंबर तीन में किन्नरों ने उन पर हमला किया, जिससे उन्हें चोटें आई हैं। इंजीनियर रशीद ने...

तिहाड़ जेल में बंद सांसद इंजीनियर रशीद के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। सांसद के वकील और उनकी पार्टी की ओर से यह आरोप लगाए हैं। जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद यूएपीए मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी पार्टी का आरोप है कि करीब 8 दिन पहले जेल नम्बर तीन में बंद कुछ किन्नरों ने सांसद के साथ मारपीट की है। इसमें सांसद रशीद को चोटें भी आई हैं। इंजीनियर रशीद ने आरोप लगाया कि एक बार इन किन्नरों के समूह ने उन पर हमला करने की कोशिश की, जिससे वह बाल-बाल बचे।
यह साफ तौर पर उन्हें नुकसान पहुंचाने की एक सोची-समझी कोशिश थी। जेल नम्बर तीन में ही रहते हैं किन्नर तिहाड़ जेल के सूत्रों की माने तो किन्नर कैदियों को जेल नंबर 3 में रखा जाता है। वर्तमान में जेल में तीन किन्नर कैदी मौजूद हैं। सूत्रों ने बताया कि इन किन्नर कैदियों के बीच आपसी तनाव चल रहा है। जिसके बाद तीनों के दो गुट बने हुए हैं और वह आपस में झगड़ा करते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




