संपादित---बीच-बचाव करने गए दुकानदार सहित तीन लोगों को पीटा
--लाठी डंडों से हमले के बाद आरोपी मौके से हुए फरार नई दिल्ली, कार्यालय

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। खजूरी खास इलाके में करावल नगर रोड स्थित ऑटोमोबाइल की दुकान पर मामूली विवाद में दुकानदार और कारीगर की पिटाई का मामला सामने आया है। हमले में दुकानदार सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता नीरज शर्मा ने बताया कि दो सितंबर को दोपहर करीब तीन बजे उनकी दुकान पर स्कूटी और मोटरसाइकिल सवार दो युवक मरम्मत कराने पहुंचे। मरम्मत के खर्च को लेकर दोनों आपस में बहस करने लगे, जिसके बाद पीड़ित नीरज और उनके सहयोगियों ने बीचबचाव करने की कोशिश की।
बीचबचाव से भड़के आरोपी तब वहां से चले गए, लेकिन शाम करीब पांच बजे मोटरसाइकिल सवार युवक अपने दोस्तों के साथ आए और नीरज, शुभम तथा मनोज पर हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इसमें आरोपी कृष्णा, हिमांशु, प्रियांशु समेत कुल आधा दर्जन लड़के शामिल थे। मुख्य आरोपी कृष्णा ने लाठी डंडे से वार कर नीरज को बुरी तरह घायल कर दिया। मनोज और शुभम भी बचाव के दौरान चोटिल हुए। इसके बाद पीसीआर की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




