ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअसम-मिजोरम पैकेज ::: दोनों राज्यों ने वापस लीं एफआईआर, 5 को होगी वार्ता

असम-मिजोरम पैकेज ::: दोनों राज्यों ने वापस लीं एफआईआर, 5 को होगी वार्ता

संदेश : पूर्व में जारी नड्डा की खबर के नीचे के बॉक्स को रद्दकर इसका

असम-मिजोरम पैकेज ::: दोनों राज्यों ने वापस लीं एफआईआर, 5 को होगी वार्ता
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 03 Aug 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

संदेश : पूर्व में जारी नड्डा की खबर के नीचे के बॉक्स को रद्दकर इसका इस्तेमाल करें

---------------------------------------------

असम-मिजोरम पैकेज ::: दोनों राज्यों ने वापस लीं एफआईआर, 5 को होगी वार्ता

गुवाहाटी। असम और मिजोरम 26 जुलाई को सीमा विवाद के बाद हुई हिंसा को लेकर एक दूसरे के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लेने पर सहमत हो गए हैं। साथ ही असम के दो मंत्री सीमा विवाद सुलझाने 5 अगस्त को मिजोरम जाएंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि राज्य के दो मंत्री अतुल बोरा और अशोक सिंघल 5 अगस्त को आइजोल जाएंगे। वहां वे मिजोरम के साथ पुराने सीमा विवाद पर वार्ता करेंगे। साथ ही सरमा ने कहा कि मिजोरम के दो वरिष्ठ अधिकारियों कोलासीब जिले के उपायुक्त और वायरेंगटे के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे। सरमा ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। वहीं, मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने राज्य पुलिस को निर्देश दिया है कि वह उन सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी वापस ले लें, जो असम के साथ राज्य की सीमा पर हुई हिंसा के संबंध में हैं, ताकि सीमा विवादों को सुलझाने के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके। दोनों राज्यों द्वारा तनाव को कम करने के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मिजोरम के राज्यसभा सदस्य के वनलालवेना सहित वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामले वापस लेने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें